मलां में 61.55 ग्राम चरस के साथ 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 08:54 PM (IST)

नगरोटा बगवां (ब्यूरो): पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मलां में 2 युवकों से 61.55 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस के आरोपी संदीप कुमार निवासी बसी (कांगड़ा) और विशाल निवासी कुंडी (चम्बा) को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात मलां रेलवे स्टेशन के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे दोनों युवकों की शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उनसे 61.55 ग्राम चरस बरामद की गई। एसएचओ श्याम लाल ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News