पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, बिना मास्क घूम रहे 2 युवक हैरोइन सहित काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 08:36 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): पुलिस ने कुमारहट्टी की ओर से आने वाली टनल के नजदीक 2 युवकों को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सपरून पुलिस गश्त के दौरान कुमारहट्टी की ओर से आने वाली टनल के नजदीक थी। इसी दौरान पुलिस ने 2 युवकों को बिना मास्क के घूमते हुए देखा।

पुलिस ने युवकों को मास्क को लेकर पूछताछ के लिए रोका तो इसी दौरान एक युवक ने अपनी जेब से एक कपड़ा निकाला। इसी दौरान एक पुड़िया उसकी जेब से नीचे गिर गई, जिसे वह पैर के नीचे छिपाने लगा। शक होने पर जब पुलिस ने उसे चैक किया तो उसमें से 11.69 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। युवाओं की पहचान विशाल और पुनीत के तौर पर हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News