कार से चरस व चिट्टा बरामद, पंजाब के 2 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 05:08 PM (IST)

चुवाड़ी (पुनीत): पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एसआईयू की टीम को चरस व चिट्टे समेत 2 तस्करों को पकडऩे में सफलता मिली है। ढकोग में एसआईयू टीम नियमित चैकिंग व नाकाबंदी के दौरान वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पंजाब की कार को जब जांच के लिए रोका गया तो इसमें सवार 2 युवक घबरा गए। शक के आधार पर जब कार की तलाशी ली तो 380 ग्राम चरस व 2.12 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। दोनों आरोपी पंजाब से संबंधित हैं। पुलिस ने दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा चुवाड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।