Mandi: नाकाबंदी पर पुलिस के हत्थे चढ़े पटियाला व संगरूर के 2 युवक, कार में छिपाई चरस बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 02:15 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): मंडी जिला के कनैड क्षेत्र में पुलिस की उपमंडलीय एसआईयू टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 510 ग्राम चरस बरामद की है। यह कार्रवाई तरोट के समीप फोरलेन मार्ग पर लगाए गए नाके के दौरान की गई, जहां एसआईयू टीम ने पंजाब नंबर की एक संदिग्ध कार को जांच के लिए रोका। कार में दो युवक सवार थे, जो कुल्लू की ओर से आ रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों युवक घबरा गए, जिससे उन पर संदेह गहरा गया।
पुलिस ने जब गहनता से तलाशी ली तो कार की सीट के नीचे छिपाकर रखा गया एक पैकेट मिला, जिसमें 510 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान गुरदीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह, निवासी वार्ड नंबर-3, पटियाला रोड विश्वकर्मा मंदिर, पातड़ा समाना, जिला पटियाला तथा मनजोत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, निवासी चहल पट्टी, वार्ड नंबर-15, भवानीगढ़, जिला संगरूर के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत धनोटू थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। साथ ही आगामी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चरस की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here