हमीरपुर के लदरौर में 404 ग्राम चरस के साथ 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 04:59 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत आते लदरौर कस्बे में पुलिस ने 2 युवकों को चरस के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब लदरौर कस्बे में शक के आधार पर महेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह गांव धरव्यली, डाकघर झनियारी, तहसील व जिला हमीरपुर व अजय कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह की तलाशी ली गई तो उनके बैग से 404 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। थाना प्रभारी एसएचओ सीआर चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News