Kangra: नशा तस्करी के मामले में 2 वांछित आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने चंडीगढ़ से दबोचा

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 06:40 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): नशा तस्करी के एक बड़े मामले में नूरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इंदौरा के छन्नी निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मई माह से इनकी तलाश की जा रही थी और यह दोनों आरोपी चंडीगढ़ से पकड़े गए हैं।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 मई को पुलिस थाना डमटाल के तहत चक्की खड्ड के पास गौशाला के निकट 8.45 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ कर्ण कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में 12 जून को एक अन्य आरोपी गौरव को भी गिरफ्तार किया गया था। ये दोनों आरोपी इस नशे की तस्करी में शामिल थे।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि विशाल कुमार उर्फ गुल्ला और अभिषेक, दोनों निवासी छन्नी तहसील इंदौरा, भी इस तस्करी में शामिल थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापामारी की कार्रवाई की और दोनों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के तहत आगामी कानूनी प्रक्रिया को लागू किया जा रहा है।

पेशेवर नशा तस्कर है मां-बेटा, 11 मामले हैं दर्ज
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उक्त आरोपियों में से विशाल पुत्र सोहन पर हिमाचल व पंजाब में पहले भी नशा तस्करी के 3 मामले दर्ज हैं, जबकि एक मामला जुआ और एक यातायात अधिनियम की अवहेलना का दर्ज है, जबकि उसकी माता नैना उपत्नी सोहन निवासी भदरोया, जो वर्तमान में छन्नी में रहती है पर नशा तस्करी के 8 मामले दर्ज हैं और वह अभी सलाखों के पीछे है। बकौल एसपी दोनों मां-बेटा पेशेवर नशा तस्कर हैं और इनसे भारी मात्रा में चिट्टा, अफीम, नशीले कैप्सूल आदि भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं, जिनमें से कई मामले अदालत में विचाराधीन हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News