नदी में अवैध खनन करते 2 ट्रैक्टर पकड़े, वन विभाग ने वसूला 37 हजार रुपए जुर्माना
punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 04:15 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करते हुए 2 ट्रैक्टर के चालान कर 37 हजार रुपए का जुर्माना किया है। विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली कि पांवटा साहिब के भंगाणी में बड़े जोरों पर अवैध खनन की गतिविधियां चल रही हैं। सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी बस्तीराम, वनरक्षक बलबीर, कपिल, धनवीर व वन कर्मी सुंदरलाल, मोहीराम व किशन आदि ने भंगाणी नदी में छापेमारी की। वन विभाग की टीम को देखकर खनन करने वाले ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने पीछा करते हुए कुछ दूरी पर 2 ट्रैक्टरों को दबोच लिया। वन विभाग की टीम ने उनके चालान कर 37 हजार रुपए का जुर्माना किया है। उधर, वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here