Mandi: करसोग में अवैध रूप से रेत और पत्थर ले जाते 2 ट्रैक्टर पकड़े; एक जब्त, दूसरे का काटा चालान

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 08:12 PM (IST)

करसोग (धर्मवीर): मंडी जिला के करसोग उपमंडल में पुलिस प्रशासन ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए अवैध रूप से पत्थर और रेत की ढुलाई कर रहे 2 ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने उपमंडल मुख्यालय बरल में नाकेबंदी के दौरान अवैध खनन सामग्री ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को धर दबोचा। इनमें से एक ट्रैक्टर में पत्थर और दूसरे में रेत ले जाई जा रही थी। पुलिस ने पत्थर से लदे ट्रैक्टर (HP 65 5813) का चालक से दस्तावेज मांगे ताे वह मौके पर वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिसके चलते पुलिस ने ट्रैक्टर को मौके पर ही जब्त  कर लिया। वहीं, दूसरे ट्रैक्टर (HP 30 3512), जिसमे रेत लदी हुई थी, उसका खनन अधिनियम के तहत चालान काट कर जुर्माना लगाया है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी करसोग चांद प्रकाश ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से पत्थर और रेत ले जा रहे दो वाहनों पर कार्रवाई की गई है, जिसमें दस्तावेज न होने पर एक को जब्त किया गया है। डीएसपी ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि अवैध तरीके से खनन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News