24 वर्षों से फरार उद्घोषित अपराधी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 07:34 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): धोखाधड़ी के लगभग अढ़ाई दशक पुराने मामले में अदालत से उद्घोषित अपराधी करार दिया गया आरोपी आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बिलासपुर पुलिस के पीओ सैल की टीम ने मुमताज अब्बास नकवी नामक उक्त आरोपी को उत्तराखंड के रुड़की से गिरफ्तार किया है, वहीं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एक अन्य मामले में उद्घोषित अपराधी मोहम्मद उस्मान को भी पीओ सैल ने धर दबोचा है। उसे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से पकड़ा है। जानकारी के अनुसार वर्ष 1995-96 में बिलासपुर में डीएफओ ऑफिस की ओर से कुछ सामान खरीदने के लिए टैंडर कॉल किए गए थे।
फर्जी टैंडर से हासिल किया था सप्लाई ऑर्डर, बैंक ड्राफ्ट और चैक
इसमें चंडीगढ़ की एक फर्म ने फर्जी टैंडर से न केवल सप्लाई ऑर्डर हासिल कर लिया बल्कि वन विभाग ने उसे बैंक ड्राफ्ट और चैक भी जारी कर दिया। धोखाधड़ी का खुलासा होने पर विभाग ने बैंक से भुगतान रुकवाने के साथ ही फर्म के मालिक मुमताज अब्बास नकवी के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया था। पुलिस के हत्थे न चढऩे पर अदालत ने फरवरी, 2000 में उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया था। करीब अढ़ाई दशक से पुलिस को चकमा दे रहे नकवी को पीओ सैल के इंचार्ज दौलतराम तथा कांस्टेबल राकेश व रविंद्र ने गत शुक्रवार शाम को रुड़की से गिरफ्तार कर लिया।
पशु कू्रता के मामले का उद्घोषित अपराधी भी दबोचा
वहीं 13 जनवरी, 2008 को पशु कू्ररता अधिनियम के तहत सदर थाना में दर्ज एक मामले में 26 अगस्त, 2018 को अदालत से उद्घोषित अपराधी करार दिए गए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी मोहम्मद उस्मान को भी गत शुक्रवार को ही पीओ सैल ने धर दबोचा है। वहीं डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया कि दोनों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।