दर्दनाक हादसा : खड्ड में गिरते ही कार में लगी आग, 2 सवार जिंदा जले
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 04:34 PM (IST)
पधर (किरण): पधर-जोगिंद्रनगर वाया नोहली सड़क मार्ग पर दमेला के पास आल्टो कार खड्ड में जा गिरी जिससे कार में आग लग गई और उसमें सवार 2 लोग जिंदा जल गए जबकि तीसरा गाड़ी से पहले ही बाहर गिर जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात्रि करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक चुनी लाल पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांव सजेहड़ व डाकघर नौहली पधर में अपने मकान का लैंटर डालने के बाद अपनी आल्टो गाड़ी में 2 अन्य लोगों भवान सिंह पुत्र मोहन सिंह गांव सजेहड़ व पदम सिंह पुत्र दौलत राम निवासी गांव चाह के साथ पधर से अपने घर सजेहड़ के लिए रवाना हुआ था। दमेला के पास पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे दमेला खड्ड में जा गिरी।
हादसे के दौरान पदम सिंह रास्ते में ही गिर गया और गाड़ी खड्ड में जा गिरी, जिससे उसमें आग लग गई। हादसे के बाद घायल पदम सिंह ने भवान सिंह को गाड़ी से बाहर भी निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत चुकी थी जबकि चालक चुनी लाल की भी गाड़ी के अंदर ही झुलसने से मौत हो चुकी थी। शवों का वीरवार को जोगिंद्रनगर अस्पताल में पोस्टमोर्टम करवाया गया जबकि पदम सिंह का जोनल अस्पताल मंडी में इलाज चला हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here