पंखा उद्योग में आग लगने का मामला : मलबे के नीचे मिले 2 और शव, नहीं हुई पहचान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 06:23 PM (IST)

मानपुरा (बस्सी): बद्दी के काठा स्थित यश फैन एप्लाइंसिस (पंखा उद्योग) में आग अभी भी सुलग रही है। हांलाकि अब आग के फैलने का कोई खतरा नहीं है लेकिन आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है। फायर ब्रिगेड का कहना है कि आग को चारों और से पूरी तरह से शांत कर दिया है। मलबे में 2 शव आपदा प्रबंधन की टीम को मंगलवार को मिले हैं। अब मरने वालोंं की संख्या 3 हो गयी है। मंगलवार को जो 2 शव मिले हैं वह पंखे के ब्लेड पैकिंग यार्ड में मिले हैं। इसके साथ भट्टी का बायलर था। इसमें धमाका होने के बाद दीवार ढह गई थी।

ब्लेड पैकिंग यार्ड में बदाऊं निवासी भानू, यूपी के बिजनौर निवासी सर्वेश शर्मा व यूपी के मुज्जफर नगर निवासी कोमल काम कर रही थीं। आपदा प्रबंधन की टीम ने पहले इस यार्ड को पानी डाल कर ठंडा किया और उसके बाद इस यार्ड की बाहर की ओर से दीवार तोड़ कर अंदर गए। जहां मलबे के नीचे यह दोनों शव मिले। भानू का शव सोमवार को मिल चुका था। शव पुरी तरह से पिघल कर पॉलीथीन की तरह हो गए थे। अब यह पता नहीं चल रहा था कि ये शव किसके हैं।

चीफ फायर आफिसर ने बताया कि 3 महिलाओं के लापता होने की सूचना उन्हें प्रंबधकों ने दी थी जिनके शव उन्हें मिल गए हैं। कल जो शव मिला था उसका कुछ पार्ट नहीं जला था जिसके आधार पर उसकी पहचान भानू ऊर्फ मोहसीन के रूप में हो गई थी। आज जो शव मिले हैं उसमें कोमल व सर्वेश शर्मा का कोई पता नहीं चला है। इनका डीएनए टैस्ट होने के बाद ही शिनाख्त हो पाएगी।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने में 10 वाहनों का इस्तेमाल किया गया तथा100 से अधिक गाडियां पानी का प्रयोग हुआ है। अब जो ढांचा खड़ा है अगर और पानी डाला गया तो यह नीचे बैठ जाएगा। इसलिए इस पर पानी नहीं डाला जा रहा है। अब आग फैलने का कोई खतरा नहीं है। फायर ब्रिगेड मौके पर ही तैनात है और जब तक आग पूरी तरह से नहीं बुझ जाती तब तक इसकी निगरानी करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News