Solan: नशीली दवाओं के उत्पादन के मामले में उत्तर प्रदेश व बिहार से 2 और आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 10:00 AM (IST)

सोलन (नरेश पाल): प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पिछले वर्ष उजागर हुए करोड़ों रुपए की नशीली दवाओं के उत्पादन के मामले में सीआईडी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश व बिहार से की गई है। इनमें अंकुर जो खतौली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और दूसरा आरोपी सईदुर रहमान किशनगंज बिहार का है, जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि उद्योग द्वारा अंकुर को 1.50 करोड़ व सईदुर रहमान को 40 से 45 लाख दवाएं बेची गई थीं। इससे पूर्व एएनटीएफ इस मामले में 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में अभी तक 4 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इस मामले के तार देश के 9 जिलों से जुड़े हैं। एएनटीएफ की टीम इस मामले से जुड़े आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई राज्यों में दबिश दे रही है। एएनटीएफ सीआईडी के एएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है शीघ्र ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

2024 में बद्दी की दवा कंपनी के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला
विदित रहे कि वर्ष 2024 में सीआईडी को सूचना मिली थी कि बद्दी के एक उद्योग में नियमों को ताक पर रखकर नशीली दवाएं ट्रामाडोल व अल्पराजोल्म का बड़े पैमाने पर उत्पादन हो रहा है। कई राज्यों में इन दवाओं को बेचा जा रहा है। बेची गई दवाओं का कोई रिकार्ड नहीं है सीआईडी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ड्रग विभाग काे उद्योग का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। सीआईडी थाना शिमला में उद्योग के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। ड्रग विभाग ने भी उद्योग के नारोकोटिक्स दवाओं के उत्पादन का लाइसैंस रद्द कर दिया।

26 फर्माें को की थी करोड़ों रुपए की नशीली दवाओं की आपूर्ति, 13 फर्में एग्जिस्ट ही नहीं
निरीक्षण में खुलासा हुआ कि ट्रामाडोल व अल्पराजोल्म की करोड़ों दवाओं की गोलियां 26 फर्मों को बेची हैं। उनमें से अधिकांश फर्में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, असम, आंध्र प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम बंगाल की थीं। एक-दो फर्में हिमाचल की भी थीं। एएनटीएफ ने जब इनकी तलाश के लिए दबिश दी तो पता चला कि 26 में 13 फर्में तक एग्जिस्ट ही नहीं हैं। एएनटीएफ की दबिश को देखते हुए इन फर्म के कई मालिक फरार हो गए। पुलिस उनकी भी तलाश में जुटी है।

अगस्त में ऊना व पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किए थे 2 आरोपी
अगस्त, 2025 को एएनटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली जब इस मामले में 2 आरोपियों को ऊना व पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों की निशानदेही पर ऊना के एक कैमिस्ट की दुकान में रेड की गई तो नशीली दवाओं का जखीरा बरामद हुआ, जिस पर ऊना में अलग मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News