हिमाचल त्रासदी पर 2 मंत्री आमने-सामने, हर्षवर्धन चौहान बोले-बचकाना है विक्रमादित्य सिंह का बयान

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 05:27 PM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल में भारी बारिश के कारण हुई तबाही पर प्रदेश के 2 मंत्री आमने-सामने आ गए हैं। लोक निर्माण विभाग मंत्री ने इस त्रासदी को अवैध खनन से जोड़ते हुए कहा है कि अवैध खनन के कारण कुल्लू जिला में यह त्रासदी आई है, जबकि उद्योग मंत्री का कहना है कि लोक निर्माण विभाग मंत्री का यह बयान बचकाना है, क्योंकि यह त्रासदी भारी बारिश के कारण आई है, जिसमें कुल्लू ही नहीं अपितु मंडी व अन्य जगहों पर भी बारिश के कारण भारी नुक्सान हुआ है। 

जानकारी के अनुसार राज्य के कुल्लू में भारी बारिश से हुई तबाही को लेकर लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बयान दिया कि यह सभी अवैध खनन के कारण हो रहा है। अवैध खनन का मुद्दा वह मुख्यमंत्री व सहयोगी मंत्री से उठाएंगे और यदि अवैध खनन रोकने में जिला की पुलिस अधीक्षक नाकाम रही है तो उनका तबादला यहां से हो जाना चाहिए। इस बयान से उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बिफर पड़े हैं और इसे बचकाना करार दिया। उद्योग मंत्री ने कुल्लू में अवैध खनन की बात को भी सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश से तबाही हुई, अवैध खनन से नहीं।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि कुल्लू में आई बाढ़ का एक बड़ा कारण अवैध खनन है, जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसे लेकर वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से भी बात करेंगे। लोक निर्माण विभाग मंत्री का यह बयान उद्योग मंत्री को नागवार गुजरा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के कारण तबाही कहना गलत है। थुनाग सहित ऊपरी क्षेत्रों में जो तबाही हुई है तो क्या वहां भी अवैध खनन हुआ है। इस तरह के बयान सही नहीं हैं। प्रदेश में बादल फटने और भारी बारिश हुई है, जिसके चलते इस तरह का नुक्सान हुआ है। उद्योग मंत्री ने कहा कि छुटपुट घटनाएं अवैध खनन की सामने आती हैं, जिस पर संबंधित विभाग कार्रवाई करते हैं और यह प्राकृतिक आपदा भारी बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आई है, जिसका अवैध खनन से कोई संबंध नहीं है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News