पंडोह डैम के 2 गेट सिल्ट में फंसे, BBMB अधिकारियों के छूटे पसीने

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 02:33 PM (IST)

मंडी/पंडोह (विशाल): बीबीएमबी पंडोह डैम के 2 गेट पिछले 3 दिनों से सिल्ट के कारण बंद हो गए हैं, जिससे अधिकारियों के पसीने छूट गए हैं। इस समस्या के कारण बग्गी सुरंग भी बंद कर दी गई है और सलापड़ पावर हाऊस में बिजली उत्पादन भी बंद हो गया है।
PunjabKesari

बीबीएमबी के चेयरमेन मनोज त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और चंडीगढ़ से एक तकनीकी टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। गेट में फंसी सिल्ट को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत जारी है। इस समस्या के चलते बीबीएमबी पंडोह की करोड़ों की मशीनरी भी खराब हो गई है और फिलहाल किराये पर मंगवाई गई मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में ब्यास नदी का जलस्तर कम है, लेकिन अगर कुल्लू या मनाली में भारी बारिश होती है या बादल फटते हैं तो डैम को गंभीर नुक्सान हो सकता है। स्थिति की निगरानी की जा रही है और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News