मंडी में कोरोना से 2 की मौत, DSP सुंदरनगर सहित 89 नए पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 08:30 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): मंडी जिला में मंगलवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई। 85 वर्षीय अशान निवासी देहरा जिला बिलासपुर को 11 नवम्बर को पॉजिटिव आने के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था लेकिन अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त होने के चलते उसे बचाया नहीं जा सका। इसके अलावा जिला के करसोग अस्पताल में 84 वर्षीय नर्वदा देवी निवासी सनारली करसोग की भी कोरोना से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि परिजन उसे चैस्ट पेन की शिकायत पर करसोग अस्पताल लाए थे और इस बीच नेरचौक रैफर करने से परिजनों के इंकार के बीच ही उसकी वहीं मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चिकित्सकों ने उसे रैफर कर दिया था लेकिन परिजनों ने कोई सहमति नहीं दी, जिसके चलते उसकी वहीं मौत हो गई। सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि परिजनों ने सहमति नहीं दी, जिसके चलते मरीज को रैफर नहीं किया जा सका।

89 नए मामले पॉजिटिव, 153 हुए रिकवर

जिला में मंगलवार को नए 89 मामले पॉजिटिव आए जबकि 153 लोग रिकवर हुए हैं। नए मामलों में अधिकांश सुंदरनगर, बल्ह व सदर मंडी से हैं। सुंदरनगर में डीएसपी सहित उपमंडल में 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। बता दें सुंदरनगर की बीबीएमबी वर्कशॉप में प्रात: ड्यूटी पर तैनात एक चौकीदार की जिंदा जलने की घटना में बीबीएमबी के कई कर्मचारियों सहित बीएसएल पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और जांच के दौरान डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह भी मौके पर मौजूद थे और कई लोगों के संपर्क  में आए हैं। एसएमओ सुंदरनगर डॉ. चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह का सुंदरनगर नागरिक अस्पताल में कोरोना रैपिड सैंपल की जांच की गई, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। लिहाजा लोगों को खास एहतियात बरतनी चाहिए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News