कांगड़ा में कोरोना से 2 की मौत, 29 नए संक्रमित मरीज आए सामने

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 06:03 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला कांगड़ा में बुधवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हुई है जबकि 29 नए मामले सामने आए हैं। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता के मुताबिक तहसील थुरल के डूहक गांव की 70 वर्षीय महिला जिन्हें 5 जनवरी को टांडा मैडीकल कालेज में भर्ती करवाया गया था। महिला हाइपरटेंशन सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित थी जिनकी 12 जनवरी की शाम मौत हो गई। वहीं नैन कमलेड तहसील पालमपुर के 83 वर्षीय व्यक्ति को 8 जनवरी को डीसीएचसी धर्मशाला से टांडा मेडिकल कॉलेज रैफ र किया गया था जिसकी बुधवार सुबह मौत हो गई।

सीएमओ ने बताया कि बुधवार को जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों के 29 नए मामले सामने आए हैं तथा 9 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पॉजिटिव पाए गए लोगों में तहसील ज्वाली के बासा गांव 54 वर्षीय व्यक्ति, 75 वर्षीय महिला, गांव बासा डाकघर नगरोटा सूरियां की 20 साल की युवतीख् 50 वर्षीय व्यक्ति और 43 वर्षीय महिला, कटोरा गांव की 22 साल की युवती, सकरी देहरा के 64 वर्षीय व्यक्ति, गंगट की 19 वर्षीय युवती, रक्कड़ धर्मशाला के 28 वर्षीय युवक, नंदपुर के 26 वर्षीय युवक, जोगीपुर कांगड़ा के 58 वर्षीय व्यक्ति, निजी अस्पताल के 29 वर्षीय युवक, मंझोटी टंबर के 60 वर्षीय व्यक्ति व 57 वर्षीय महिला, बंडी शाहपुर के 61 व 30 वर्षीय व्यक्ति, 55 वर्षीय महिला शामिल है।

वहीं जलाड़ी कांगड़ा के 28 वर्षीय युवक, फाेरैस्ट कार्पोरेशन का 56 वर्षीय व्यक्ति, परागपुर का 19 वर्षीय युवक व 17 वर्षीय युवती, बरमोली भडवार की 85 वर्षीय महिला और धर्मशाला का 27 वर्षीय युवक, नगरोटा बगवां के 42 व 39 वर्षीय व्यक्ति, बल्ला परौर का 29 वर्षीय युवक, भौरा के 40 वर्षीय व्यक्ति, भुआना पालमपुर के 35 वर्षीय व्यक्ति और संघोल के 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिला में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों के 8049 मामले आ चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस 211 हैं। 7639 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 197 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News