सरकार के एक साल के जश्न में शामिल होंगे कांग्रेस के ये 2 बड़े नेता, समारोह के लिए 1000 बसें बुक

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 09:34 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): प्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर 11 दिसम्बर को धर्मशाला में आयोजित हो वाले जश्न में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला शामिल होंगे। उनका इस कार्यक्रम में आना लगभग तय हो गया है। हालांकि सरकार ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, पार्टी नेता राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है। उधर, सरकार के एक वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रदेश भर से करीब 1000 एचआरटीसी व निजी बसों को बुक करवाया गया है। इसमें एचआरटीसी की शनिवार शाम तक करीब 700 बसों को बुकिंग हो चुकी थी। विधायक जिला प्रशासन को बसों की डिमांड दे रहे हैं तथा फिर प्रशासन एचआरटीसी की बसों की बुकिंग करवा रहे हैं। इसके अलावा ट्रैक्स, कैब को बुक करवाया गया है, साथ ही कई लोग अपने-अपने वाहनों से भी धर्मशाला पहुंचेंगे।
PunjabKesari

विधायकों सहित पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने का दायित्व
सरकार व संगठन ने विधायकों सहित पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों को धर्मशाला के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने का दायित्व सौंपा है। विधायकों को हर हलके से 250 से 500 लोगों को ले जाने का लक्ष्य दिया गया है। इसी तरह मंडलों, पंचायतों में भी पदाधिकारियों व नेताओं को लोगों को ले जाने का दायित्व सौंपा गया हे। ऐसे में सभी नेता व पदाधिकारी अपने साथ अपने समर्थकों को जाएंगे। इसके अलावा कुछ विधायक व नेता ढोल व नगाड़ों के साथ जाएंगे। इसके लिए उन्होंने पहले से ही एडवांस बुकिंग करवा दी है। यह भी तय किया गया है कि जो नेता व पदाधिकारी अपने-अपने वाहनों से जाएंगे, वे अपने साथ कार्यकर्त्तार्ओं को साथ लेकर जाएंगे। इसके अलावा ट्रैक्स, कैब व बसों से भी कार्यकर्त्ताओं व समर्थकों को ले जाया जाएगा।

रविवार को शिमला से रवाना होंगे पार्टी कार्यकर्त्ता, पदाधिकारी व नेता
उधर, शिमला से पार्टी कार्यकर्त्ता, पदाधिकारी व नेता रविवार यानि 10 दिसम्बर को रवाना होंगे। कुछ नेता तो शनिवार को ही धर्मशाला के लिए रवाना हो गए। उधर, पार्टी के लोगों के रहने व खाने के लिए सरकार व संगठन ने धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्रों में व्यवस्था की हुई है। जो लोग शिमला से धर्मशाला जाएंगे उनके लिए ज्वालाजी, चिंतपूर्णी व अन्य स्थानों पर व्यवस्था की गई है।

किन्नौर व लाहौल-स्पीति से कम कार्यकर्त्ताओं के आने की संभावना
प्रदेश के जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति व किन्नौर तथा अन्य ऊंचे क्षेत्रों से जश्न कार्यक्रम में कम लोगों के आने की संभावना है, क्योंकि इन क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तथा कुछ दिन पूर्व इन क्षेत्रों में हिमपात भी हुआ था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पहले ही इसके संकेत दिए हैं कि ठंड के कारण कम लोग ही जनजातीय क्षेत्रों से आ पाएंगे।

सोमवार को खल सकती है बसों की कमी
प्रदेश भर से जश्न के लिए एचआरटीसी सहित निजी बसों की भी बुकिंग की गई है। यह बसें सोमवार देर रात को ही वापस अपने-अपने स्थान पर पहुंचेगी। ऐसे में लोगों को सोमवार को बसों की कमी से जूझना पड़ सकता है, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि एचआरटीसी प्रबंधन ने दावा किया है कि सोमवार को बसों की उचित व्यवस्था की जाएगी तथा लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी।

रैली के अगले दिन दिल्ली जाएंगी प्रतिभा सिंह
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह रैली के बाद दिल्ली जाएंगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार 12 दिसंबर को प्रतिभा सिंह हवाई मार्ग से धर्मशाला से दिल्ली के लिए रवाना होंगी। दिल्ली में पार्टी नेताओं के साथ वह संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करेंगी।

जश्न के प्रति लोगों में उत्साह : नरेश चौहान
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान ने कहा कि सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित जश्न को लेकर लोगों में उत्साह है। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से लोग आएंगे तथा धर्मशाला मैदान के क्षमता से अधिक लोग आएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला आ रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News