Mandi: SIU Team ने किराए के कमरे से बरामद किया 13.9 ग्राम चिट्टा, महिला सहित 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 01:34 PM (IST)
मंडी (रजनीश): मंडी शहर में पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुहडा मोहल्ला में किराए के मकान रह रही डोलमा पत्नी अर्जुन सिंह निवासी डाकघर व तहसील औट जिला मंडी के कब्जे से 13.9 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने अन्य व्यक्ति हेमराज उर्फ बबलू निवासी रछवाण डाकघर पदवाहन तहसील पधर जिला मंडी को भी गिरफ्तार किया गया है।
उधर, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here