Shimla: जुब्बल में चिट्टा तो न्यू भेखल्टी में अफीम और लाखों का कैश बरामद, 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 06:16 PM (IST)
रोहड़ू/ठियोग (बशनाट/मनीष): शिमला जिला के अंतर्गत 2 अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने हैरोइन व अफीम के साथ 2 लोगों को दबोचा है। इनमें से एक आरोपी के कब्जे से लाखों रुपए की नकदी भी बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार पहला मामला पुलिस थाना जुब्बल के तहत पेश आया है। पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान पराट पुल हाटकोटी के पास एक युवक से 1.69 ग्राम हैरोइन बरामद की। पुलिस ने आरोपी करण कुमार निवासी रोहटान, उपमंडल जुब्बल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी प्रणव चौहान ने कहा कि आरोपी से बरामद नशे की खेप को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।
दूसरे मामले में ठियोग उपमंडल के तहत न्यू भेखल्टी के पास कथेल्डी रोड पर पुलिस द्वारा एक वाहन की तलाशी के दौरान 64.45 ग्राम अफीम और 2 लख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार एएसआई नरेंदर की अगुवाई में पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान कथेल्डी रोड के समीप एक संदिग्ध वाहन (एचपी 09बी-6002) मौजूद था। उक्त वाहन में जीतराम (30) पुत्र दीवान सिंह निवासी गांव ओड डाकघर सरोग तहसील ठियोग मौजूद था। टीम ने जब वाहन की जांच की तो उसमें से 64.45 ग्राम अफीम और 2 लाख रुपए नकद बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here