भोरंज व जाहू में 324 ग्राम चरस के साथ 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 10:36 PM (IST)

जाहू (रॉकी): हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत पुलिस ने चंबोह गांव के नजदीक कमलू द गलू व जाहू में 324 ग्राम चरस के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह पुत्र मोहर सिंह गांव व डाकघर चंबोह तहसील भोरंज जिला हमीरपुर जो कमलू द गलू चौक पर अवाहदेवी से भरेड़ी सड़क मार्ग पर सड़क के किनारे बैठा हुआ था जैसे ही अचानक पुलिस की गाड़ी व्यक्ति के पास पहुंची तो व्यक्ति वहां से भागने लगा। जब व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 271 ग्राम चरस बरामद हुई, जिस पर भोरंज पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जाहू में 53 ग्राम चरस के साथ एक काबू

दूसरे मामले में पुलिस चौकी जाहू के प्रभारी जब अपनी टीम के साथ गश्त पर थे तो उन्होंने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली। इस दौरान उक्त व्यक्ति के कब्जे से 53 ग्राम चरस बरामद हुई, जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। व्यक्ति की पहचान रंजीत कुमार (34) निवासी गांव नाल्टू मनोह के रूप में हुई जोकि पेशे से एक दुकानदार है तथा भौर लखाऊ में उसकी दुकान है। भोरंज थाना के प्रभारी सीआर चौधरी ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News