Sirmour : गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने 2 लाेगों से बरामद की भारी मात्रा में नशे की खेप
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 07:47 PM (IST)

पांवटा साहिब(संजय): उपमंडल पांवटा साहिब में 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस टीम ने 2 आरोपियों को 837 चरस के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि शिलाई की तरफ से एक व्यक्ति चरस की खेप ला रहा है, जिसके बाद पुलिस ने सड़क पर नाका लगाया। इस दौरान सामने से भारत सिंह पुत्र केदार सिंह, निवासी गांव घुण्डवी डा. हलाहं, तहसील शिलाई आया तो पुलिस टीम ने रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 763 ग्राम चरस बरामद हुई।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस टीम ने दिनेश कुमार पुत्र स्व. किरपा राम, निवासी गांव धार च्यामा डा. चडौली, तहसील कुपवी, जिला शिमला को 64 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।