Himachal: गिरी नदी में आई भयंकर बाढ़, 50 लोग निकाले गए सुरक्षित

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 03:32 PM (IST)

सिरमौर (आशु)। गिरी नदी में आई भारी बाढ़ के कारण बांगड़ान बस्ती से 50 से अधिक लोगों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित रूप से निकाला गया। यह कार्रवाई बांगड़ान पुल के समीप नदी द्वारा भूमि कटाव के चलते उत्पन्न हुए गंभीर खतरे को देखते हुए की गई। इसी दौरान गिरी नदी के तेज़ बहाव में लिफ़्ट सिंचाई योजना (एल.आई.एस.) बांगड़ान नम्बर-2 का सम्पवेल तथा 5 सबमर्सिबल पम्प सेट बह गए, जिससे सिंचाई ढांचे को भारी क्षति पहुँची है।

जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के साथ-साथ आवश्यक राहत प्रबंध सुनिश्चित किए हैं। एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा का कहना है कि नुकसान के आकलन और बहाल करने का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है। प्रशासन आमजन से पुनः अपील करता है कि नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोग सतर्क रहें तथा किसी भी प्रकार की असावधानी न बरतें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News