हत्या की झूठी अफवाह फैला कर 19.62 लाख की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 10:23 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): हत्या की झूठी अफवाह फैला कर 19 लाख 62 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ की जोघों पुलिस चौकी में कटीरू माजरा के एक व्यक्ति कुलदीप ने शिकयत दी थी कि उसे एक फोन आया कि उसके भतीजा जोकि जर्मनी में पढाई कर रहा है, उसने 2 अन्य युवकों के साथ मिलकर वहां के एक व्यक्ति की हत्या कर दी है। अब उसे बचाने के लिए वकील ने पैसे मांगे हैं जिस पर कुलदीप ने डर के मारे 7 लाख रुपए बताए गए खाता नंबर में डाल दिए। इन शातिरों ने पाकिस्तान से कुलदीप को एक व्हाट्सएप कॉल कराई, जिससे कुलदीप काफी डर गया। ये लोग लगातार कुलदीप से पैसे की मांग कर रहे थे। कुलदीप ने 19 लाख 62 हजार रुपए बिना सोचे-समझे ही भेज दिए।
कुछ दिन बाद उससे 7 लाख की और मांग की गई। इस बीच कुलदीप ने अपने भाई से भतीजे सहजपाल का हालचाल पूछा तो उसने बताया कि उसकी एक दिन पहले ही उससे बात हुई है और वह ठीक है। कुलदीप ने जब अपने भाई को सारी व्यथा सुनाई तो उसे समझ में आया कि उसे ठगा जा रहा है, जिस पर उसने 26 जून को मामला दर्ज कराया। इसकी जांच का जिम्मा चौकी प्रभारी विजयपाल को दिया गया। विजय पाल ने साइबर टीम के सहयोग से पश्चिम बंगाल के कोडिया थाने के तहत मोहम्मद रेहान और मोहम्मद आमीर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने पहले दोनों आरोपियों को अलीपुर की अदालत में पेश किया और वहां से इन दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर नालागढ़ लाया गया। नालागढ़ में दोनों को अदालत में पेश किया गया,जहां से इन दोनों को 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी फिरोज खान ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here