महिला से लूटपाट व बाइक चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, जानिए पुलिस को कैसे मिली सफलता

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2023 - 05:06 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): स्वारघाट से चोरी बाइक व डडवाल में महिला से हुई स्नैचिंग के आरोपियों को स्वारघाट पुलिस ने पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरोपियों की पहचान राकेश कुमार ऊर्फ मैडी निवासी स्वारघाट तथा विक्रम सिंह ऊर्फ लक्की निवासी खुराणी के रूप में हुई है। इनमें से राकेश ऊर्फ मैडी पहले भी स्वारघाट स्थित पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम में हुई चोरी तथा सुनार की दुकान में हुई चोरी में मुख्य आरोपी रहा है और आजकल यह जमानत पर बाहर आया हुआ था। चोरी वाले दिन से ही ये दोनों फरार चल रहे थे। 

दरअसल स्वारघाट पुलिस को बाइक चोरी को लेकर कुछ इनपुट मिले थे, जिस पर पुलिस नालागढ़ क्षेत्र में बराबर नजर रखे हुए थी। इसी सिलसिले में पंजैहरा में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे हैं लेकिन पुलिस आने की भनक लगते ही ये वहां से बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस तफ्तीश में इस बाइक को पंजैहरा तक लाने में एक अन्य युवक अजय कुमार ऊर्फ अजू निवासी मतनोह का नाम भी सामने आया है। पुलिस के समक्ष दोनों युवकों ने डडवाल में महिला से कान की बालियां, पर्स और मोबाइल फोन छीनने की बात भी कबूली है।

पुलिस थाना स्वारघाट के एसएचओ राजेश वर्मा ने बताया कि आरोपी युवकों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जा रहा है ताकि चोरी हुआ सामान रिकवर किया जा सके। इसके साथ ही आरोपियों की अन्य चोरियों में संलिप्तता तो नहीं रही है, इसको लेकर भी कड़ी पूछताछ की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News