ककीरा अस्पताल में महिला के पेट से निकाली 2.5 किलो रसोली

punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 06:15 PM (IST)

ककीरा (ब्यूरो): स्वामी हरिगिरी अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र ककीरा में एक महिला के पेट से 2.5 किलो रसोली निकाली। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा  महिला का सफल आप्रेशन किया। महिला पूरी तरह से स्वस्थ है। जिले के सलूणी उपमंडल के बरंगाल गांव की चंद्रकांता (45) को पेट दर्द की शिकायत थी। इसके चलते परिजनों ने उसे मैडिकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा में दाखिल करवाया। वहां के चिकित्सकों ने उसे टांडा अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया, लेकिन उस महिला के परिजनों ने उसे स्वामी हरिगीरी अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र ककीरा में दाखिल करवा दिया।

यहां विशेषज्ञचिकित्सकों की टीम ने महिला का सफल आप्रेशन करके उसके पेट से 2.5 किलो की रसोली निकालने में सफलता हासिल की है। अस्पताल के चिकित्सक ओ.के. जैदका ने बताया कि महिला मरीज आप्रेशन के बाद अब बिल्कुल स्वस्थ है। शीघ्र ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Related News