Shimla: गुप्त सूचना के आधार पर नेपाली से 1.599 किलो चरस बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 09:55 PM (IST)

ठियोग (मनीष): ठियोग उपमंडल की भराणा पंचायत के तहत शोलवी चौक पर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक नेपाली मूल के व्यक्ति की तलाशी के दौरान चरस की बड़ी खेप बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस दल ने गुप्त सूचना के आधार पर जब शोलवी चौक पर एक नेपाली मूल के व्यक्ति ओम प्रकाश उर्फ शंकर, पुत्र परसराम, जो कि वर्तमान में राकेश वर्मा, निवासी शोलवी, पोस्ट ऑफिस भराणा, तहसील ठियोग के पास रहता है कि जब तलाशी ली गई, तो 1.599 किलो चरस कब्जे से बरामद की गई है। मामले को लेकर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।