तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर कड़ा एक्शन: जयसिंहपुर और धर्मशाला में काटे 18 चालान

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 03:51 PM (IST)

जयसिंहपुर/धर्मशाला, (संदीप/ब्यूरो): नायब तहसीलदार जयसिंहपुर विजय शर्मा, एस. एच. ओ. कुलदीप सिंह व भी. एम. ओ. मुनीश राणा की टीम ने जयसिंहपुर व लोअर लम्बागांव बाजारों में औचक निरीक्षण किया व उलंघना पाए जाने पर मौके पर ही 15 चालान काटे। कंट्रोल आफ टोबैकू प्रोडक्ट एक्ट (कोटपा) के तहत की गई ब्लाक लेवल टीम इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

इस कार्रवाई का मकसद तंबाकू उत्पादों की बिक्री और सेवन से संबंधित नियमों की अवहेलना पर शिकंजा कसने व इसके सेवन से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों को रोकना है।

उधर धर्मशाला में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम नोडल अधिकारी डा. अनुराधा, डी.एस.पी. निशा कुमारी, फूड सेफ्टी अधिकारी सुगंधी, सहायक एक्साइज एवं टैक्सेशन अधिकारी रोहिनी गुप्ता तथा ड्रग इंस्पैक्टर मीनाक्षी जसवाल की 5 सदस्यीय फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने धर्मशाला शहर में कार्रवाई करते हुए नियमों का उल्लंघन करने पर 3 लोगों के चालान काटे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News