ग्रामीण विकास विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 BDO का तबादला

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 06:29 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग के 18 ब्लॉक डिवैल्पमैंट ऑफिसर के तबादला आदेश जारी किए हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ग्रामीण विकास विभाग में यह बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। विभाग के सचिव प्रियतू मंडल की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत ऊना के बीडीओ रमन वीर चौहान को ब्लॉक डिवैल्पमैंट ऑफिसर सोलन लगाया गया है। सोलन के बीडीओ रामेश्वर चौधरी को एनआरएलएम नाहन का परियोजना निदेशक लगाया गया है। बीडीओ केलांग डाॅ. विवेक गुलेरिया को मंडी के धर्मपुर, विवेक चौहान को जिला कांगड़ा के खुंडिया से सुंदरनगर, विवेक पाल जो पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे, उन्हें नाहन लगाया है। एनआरएलएम के प्रोजैक्ट डायरैक्टर ऊना वीरेंद्र कुमार को बीडीओ प्रागपुर लगाया गया है। 
PunjabKesari

रमेश चंद को बंगाणा से बिझड़ी हमीरपुर, सुदर्शन सिंह को बिझड़ी से इंदौरा, सुरेंद्र कुमार को इंदौरा से ऊना के बंगाणा, गोपीचंद को सिराज से आनी, बी. चड्ढा को आनी से सिराज, स्पर्श शर्मा को धर्मशाला से बसंतपुर जिला शिमला, कंवर सिंह को बाली चौकी से रैत कांगड़ा, अनमोल को रैत से प्रोजैक्ट डायरैक्टर एनआरएलएम बिलासपुर लगाया गया है। इसके अलावा निशांत शर्मा को सुजानपुर टिहरा से शिमला टुटू, तविंदर कुमार को रोहड़ू से कांगड़ा, किशोरी लाल वर्मा को बड़ोह से ऊना और ईश्वर लाल वर्मा को संगड़ाह से अगले आदेशों तक राज्य मुख्यालय में लगाया गया है। सरकार ने बीडीओ सिकंदर को बमसन से लंबागांव कांगड़ा स्थानांतरित किया है। यहां पर तैनात अनिल कु मार के तैनाती आदेश सरकार बाद में अलग से जारी करेगी।

राजेश शर्मा होंगे समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक
सरकार ने आईएफएस अधिकारी राजेश शर्मा को समग्र शिक्षा का परियोजना निदेशक लगाया है। इससे पहले गत मंगलवार को उन्हें मिल्कफैड के एमडी पद का दायित्व सौंपा था लेकिन एक दिन के भीतर इन आदेशों में संशोधन कर दिया गया है। इससे पहले सरकार ने एचएएस अधिकारी भूपेंद्र कुमार को समग्र शिक्षा का परियोजना निदेशक लगाया था लेकिन अब उन्हें मिल्कफैड के एमडी पद का दायित्व सौंपा गया है। इससे पहले भी भूपेंद्र कुमार के पास मिल्कफैड के एमडी पद का दायित्व था। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News