17 एचएएस अधिकारी ट्रेनिंग पर, सरकार ने 16 अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त जिम्मा

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 10:37 PM (IST)

4 तहसीलदारों को सौंपा गया एसडीएम पद का दायित्व 
शिमला (कुलदीप):
प्रदेश के 17 एचएएस अधिकारी कम्पलसरी प्रोफैशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम पर गए हैं। इसके चलते सरकार द्वारा 16 अधिकारियों को 29 मई से उनके पदों का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। ट्रेनिंग पर जाने वाले अधिकारियों में प्रकाश चंद आजाद, राजकुमार, राजेश भंडारी, शमशेर सिंह, मनोज कुमार, गिरीश सुमरा, असीम सूद, संजय भगवती, सुनील कुमार, नारायण सिंह चौहान, राजेश वर्मा, मुकेश शर्मा, लक्ष्मण सिंह कनैत, संजय कुमार, गोपाल चंद, संजीव ठाकुर और कमल देव सिंह कंवर शामिल हैं। सरकार ने इन अधिकारियों के ट्रेनिंग पर जाने के कारण 12 एचएएस और 4 तहसीलदारों को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। 

अतिरिक्त दायित्व देखने वाले एचएएस अधिकारियों में हमीरपुर मेडिकल काॅलेज के अतिरिक्त निदेशक डाॅ. विक्रम महाजन को सचिव एक्स सर्विसमैन कार्पोरेशन हमीरपुर व ओएसडी सैनिक कल्याण विभाग हमीरपुर, एलएओ पार्वती प्रोजैक्ट कुल्लू डाॅ. चिरंजी लाल को आरटीओ कुल्लू, अतिरिक्त निदेशक इम्पावरमैंट ऑफ एससी, ओबीसी, माइनोरिटी एंड स्पैशली एबल्ड शिमला नीरज गुप्ता को जिला पर्यटन अधिकारी शिमला, जीएम डीआईसी सोलन केवल शर्मा को आरटीओ सोलन, एसडीएम कुमारसैन सुरेंद्र मोहन को एसडीएम ठियोग, एसी टू डीसी कांगड़ा राम प्रसाद को एएसओ कांगड़ा, एसडीएम पच्छाद डाॅ. संजीव धीमान को एसडीएम राजगढ़, एसी टू डीसी मंडी पंकज शर्मा को जिला पर्यटन अधिकारी मंडी, अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवॢसटी नेरचौक अमर सिंह को एसडीएम सुंदरनगर, एसडी शिलाई सुरेश कुमार को एसडीएम कफोटा, एसडीएम धीरा सलीम आजाद को एसडीएम जयसिंहपुर और एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा को संयुक्त निदेशक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली का दायित्व सौंपा गया है।

सरकार ने 4 तहसीलदारों को भी अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। इसमें तहसीलदार कोटी को एसडीएम कोटी, तहसीलदार संगड़ाह को एसडीएम संगड़ाह, तहसीलदार चौपाल को एसडीएम चौपाल एवं तहसीलदार गोहर को एसडीएम गोहर का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News