हमीरपुर में 16 स्टोन क्रशर हुए बंद, बिजली कनैक्शन काटे
punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 12:23 AM (IST)

हमीरपुर/नादौन (राजीव/जैन): हमीरपुर जिले में ब्यास और इसकी सहायक नदियों के साथ लगे 16 स्टोन क्रशर विभाग ने 25 अगस्त को शाम से बंद कर दिए हैं। प्रदेश में आई आपदा के बाद सरकार ने फैसला लिया था कि ब्यास या उसकी सहायक नदियों के साथ सभी स्टोन क्रशर बंद होंगे क्योंकि आपदा के दौरान सबसे ज्यादा नुक्सान ब्यास या इसकी सहायक नदियों के साथ ही हुआ है। हमीरपुर जिले में वर्तमान में 26 स्टोन क्रशर चल रहे थे, लेकिन इनमें से 16 स्टोन क्रशर अब बंद हो गए हैं, जिसके चलते अब जिले में सभी निर्माण कार्य लगभग रुक जाएंगे।
हमीरपुर जिले में बंद हुए 16 स्टोन क्रशरों में पुंग खड्ड के 4 क्रशर, बाकर के 2, कुनाह खड्ड के 6, शुक्कर खड्ड में 1 और मान खड्ड में 3 क्रशर बंद हुए हैं। सरकार अब इन स्टोन क्रशरों को दोबारा खोलने से पहले एक कमेटी गठित करेगी, जिसमें एनआईटी के इंजीनियर, खनन विभाग के अधिकारी व पॉल्यूशन बोर्ड के सदस्यों सहित अन्य तकनीकी लोगों को शामिल किया जाएगा। यह कमेटी अध्ययन करेगी कि ब्यास नदी व इसकी सहायक नदियों में चल रहे स्टोन क्रशरों से कितना नुक्सान हुआ है। उसके बाद ही अब सरकार उक्त स्टोन क्रशरों को खोलने के बारे में अगला निर्णय लेगी।
वहीं खनन निरीक्षक हरविंद्र सिंह ने जिले में चल रहे सभी स्टोन क्रशरों के बिजली कनैक्शन काट दिए हैं, जिससे अब ये क्रशर खनन नहीं कर सकेंगे। स्टोन क्रशरों के बंद होने से क्रशर मालिकों के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। स्टोन क्रशर मालिकों के लिए जहां कर्ज की किस्तें निकालना मुश्किल हो जाएंगी, वहीं आम जनमानस को निर्माण कार्य के लिए रेत-बजरी उपलब्ध नहीं हो पाएगी। इसके अलावा स्टोन क्रशरों के साथ जुड़े अन्य लोगों जैसे क्रशर मालिक, ट्रैक्टर ट्राली मालिक, जेसीबी मालिक तथा मजदूरी करने वालों के साथ-साथ चालकों को रोजी-रोटी के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
जिला खनन विभाग के अधिकारी हरविंद्र सिंह ने बताया कि सरकार के अगले आदेशों तक स्टोन क्रशरों की नियमित निगरानी की जाएगी तथा जो भी इस आदेश का उल्लंंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिले में ब्यास नदी और इसकी सहायक नदियों के साथ लगे 16 क्रशर 25 अगस्त शाम से ही बंद कर दिए हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार गोल्डी ने कहा कि लोगों को घरों तथा अन्य निर्माण कार्य करने में परेशानी आ रही है। लोगों का आधा अधूरा काम हुआ है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि प्रदेश में सभी स्टोन क्रशरों को सुचारू रूप से काम करने दिया जाए, जिससे विकास कार्यों के साथ-साथ लोगों के कार्य भी हो सकें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here