सर्किट हाऊस में जुआ खेलते 16 लोग गिरफ्तार, 1.39 लाख कैश बरामद

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 12:17 AM (IST)

परवाणु (विकास): एसआईयू सोलन ने परवाणु में बड़ी कार्रवाई करते हुए सर्किट हाऊस में जुआ खेलते 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी सर्किट हाऊस के कमरा नंबर-5 में जुआ खेल रहे थे। उनसे पुलिस ने 1.39 लाख रुपए नकद, एक गिलास व 4 डाइस भी बरामद किए हैं। सभी आरोपी कालका, पिंजौर व परवाणु के रहने वाले हैं। जुए का यह सिलसिला कैसे और कब से चल रहा था व इसमें किस-किस की संलिप्तता है, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर सोलन की स्पैशल इन्वैस्टीगेशन यूनिट ने शनिवार देर रात परवाणु के सर्किट हाऊस में छापा मारा। गिरफ्तार किए गए लोगों में सुखविंदर निवासी रतपुर कालोनी पिंजौर, हरप्रीत सिंह खालसा कालोनी पटियाला, सुशील रावत भीमा देवी कालोनी पिंजौर, सुखविंद्र सिंह मॉडल टाऊन पिंजौर, देश प्रेम सैक्टर 4 परवाणु, दीपक कुमार विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर, जगदीश सिंह गरेड़ा कालका, हर्ष शांति नगर कालका, आशीष फ्रैंड्स कालोनी कालका, प्रवेश रेलवे कालोनी कालका, ओम प्रकाश हाऊसिंग कालोनी परवाणु, श्याम सुंदर अप्पर मोहल्ला गुरुबक्श कालोनी कालका, रविंद्र कुमार अप्पर मोहल्ला कालका, रिक्की खुराना भैरों की सैर कालका, कमल कुमार लोअर कुराड़ी मोहल्ला कालका व हेम चंद भूमती अर्की शामिल हैं।

हैरानी की बात है कि सरकारी सर्किट हाऊस में इतनी बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे थे लेकिन संबंधित अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। ऐसे में सर्किट हाऊस की देखरेख में लगे अधिकारियों की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में आ गई है। डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया क इस बाबत परवाणु थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News