नाके पर बाइक से 152.80 ग्राम चरस बरामद, रोहतक के 2 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 06:28 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश) : पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ करने के बावजूद तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। सदर थाना पुलिस ने बाइक सवार 2 तस्करों को 152.80 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गत दिवस सदर थाना की एक टीम द्वारा चंडीगढ़-नैशनल हाईवे पर कल्लर झुंगी मोड़ के पास यातायात जांच के लिए नाका लगाकर हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही थी। इसी दौरान बिलासपुर की तरफ से आ रही एक हरियाणा नंबर की बाइक को रुकवाया। बाइक सवारों को कागजात दिखाने के लिए कहा गया। बाइक सवार ने घबराते हुए कागजात निकालने के लिए बाइक की सीट को उठाया तो पुलिस कर्मियों की नजर सीट के नीचे डिक्की में रखे कागजातों के साथ एक पारदर्शी पॉलीथीन के अंदर काले रंग के पदार्थ पर पड़ी। किसी अवैध वस्तु के शक होने पर पुलिस कर्मियों ने पॉलीथीन के लिफाफे को खोल कर देखा तो उसमें गोलाकार रूप में चरस बरामद हुई। इसका वजन करने पर यह 152.80 ग्राम पाई गई। आरोपियों की पहचान सुमित फोगाट (24) व तारीफ (22) निवासी जिला रोहतक-हरियाणा के रूप में हुई है। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि उपरोक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।