15 साल की उम्र में कर दिखाया कमाल, बनी हिमाचल की पहली महिला खिलाड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2017 - 12:17 PM (IST)

रोहड़ू: कहते हैं अगर हौसला बुलंद हो तो हर मंजिल आसान होती है. इसी कहावत को साकार कर दिखाया है रोहड़ू की जिना खिट्टा ने। जिना खिट्टा का चयन शूटिंग की राष्ट्रीय टीम में हुआ है। अराधना पब्लिक स्कूल रोहड़ू में 10वीं कक्षा में पढ़ रही जिना खिट्टा ने महज 15 साल की उम्र में यह सब कर दिखाया है। राष्ट्रीय टीम में चयन होने पर जिना ने अराधना परिवार तथा रोहड़ू क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिससे पूरे रोहड़ू क्षेत्र में खुशी की लहर है।


हिमाचल प्रदेश की बनी पहली महिला खिलाड़ी
जिना खिट्टा ने मात्र 2 वर्ष पहले अराधना स्कूल रोहड़ू के शूटिंग क्लब से शूटिंग शुरू की थी तथा अभी तक वह 2 नैशनल नॉर्थ जोन व आल इंडिया प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है। जिना खिट्टा के कोच वीरेंद्र बांश्टू ने बताया जिना खिट्टा 10 मीटर एयर राइफल में हिमाचल प्रदेश की पहली महिला खिलाड़ी है जिसने राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन व अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि आज यह बेटी राष्ट्रीय टीम में चयनित हुई है जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News