Shimla: 15 साल की नाबालिगा निकली 9 माह गर्भवती, मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 07:04 PM (IST)

रामपुर बुशहर (संतोष) : पुलिस उपमंडल रामपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की आयु 15 वर्ष और स्कूली छात्रा बताई जा रही है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता बीमार रहने लगी। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए। मैडीकल परीक्षण में सामने आया कि पीड़िता 9 माह की गर्भवती है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी को पेट में दर्द हो रहा था, जिसके चलते उसे रामपुर के खनेरी अस्पताल ले जाया गया।

वहां डाक्टरों ने पीड़िता का अल्ट्रासाऊंड कराने की सलाह दी। उसकी रिपोर्ट में सामने आया कि उनकी बेटी 9 महीने की गर्भवती है। इस बात का पता चलते ही परिवार सदमे में आ गया। पीड़िता की मां ने रामपुर पुलिस थाने में अज्ञात शख्स के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और पोक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस सिलसिले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, वहीं पीड़िता अस्पताल में उपचाराधीन है और उसकी हालत सामान्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News