हिमाचल में कोरोना से 15 लोगों की मौत, 571 नए संक्रमित मरीज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 11:22 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जारी है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना से जहां 15 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 571 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 43, चम्बा के 89, हमीरपुर के 52, कांगड़ा के 80, कुल्लू के 25, किन्नौर के 13, लाहौल-स्पीति के 4, मंडी के 100, शिमला के 61, सिरमौर के 28, सोलन के 39 व ऊना के 37 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में एक दिन के अंदर 839 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 6682 रह गई है।

कोरोना से इन लोगों की हुई मौत

कांगड़ा जिले में कोरोना से पालमपुर की 76 वर्षीय महिला, लोधवां इंदौरा के 72 वर्षीय व्यक्ति, रथां घाड़ पालमपुर के 60 वर्षीय व्यक्ति व धनियारा के 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। चम्बा जिले में बिनूंता गांव की 65 वर्षीय महिला, धरयाणु पुखरी चम्बा की 57 वर्षीय महिला व रड़ी की 73 वर्षीय महिला मौत हुई है। हमीरपुर जिले में भोटा के चौहान गांव की 75 वर्षीय महिला की मौत हुई है। मंडी जिले में बाड़ी गुमाणू की 49 वर्षीय महिला, बालीचौकी के सुधराणी की 44 वर्षीय महिला, भरेलू लडभड़ोल के 44 वर्षीय व्यक्ति व कुन्नू पधर के 95 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। सोलन जिले में नालागढ़ के 38 वर्षीय व्यक्ति व शिमला की 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है। सिरमौर जिले में कालाअंब के 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News