हिमाचल में कोरोना के 539 नए मामले, 15 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 11:50 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 539 नए मामले सामने आए हैं जबकि 15 लोगों की मौत हुई है। नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 29, चम्बा के 86, हमीरपुर के 41, कांगड़ा के 70, कुल्लू के 28, किन्नौर के 25, लाहौल-स्पीति के 4, मंडी के 102, शिमला के 46, सिरमौर के 43, सोलन के 25 व ऊना के 40 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में 862 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 6338 रह गई है।

कोरोना से इन लोगों की हुई मौत

कोरोना संक्रमण से मंडी जिले में ढाबण के 63 वर्षीय व्यक्ति, सरकाघाट की 53 वर्षीय महिला, जोगिंद्रनगर के 63 वर्षीय व्यक्ति, चौरीघाट करसोग के 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। कांगड़ा जिले में अंबाड़ी पठियार के 70 वर्षीय व्यक्ति, नरवाणा के 66 वर्षीय व्यक्ति, अंबाड़ी राजोल के 72 वर्षीय व्यक्ति, बरोट (पधर) के 68 वर्षीय व्यक्ति व धर्मशाला श्यामनगर के 81 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। कुल्लू जिले में ढालपुर के 77 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। सोलन जिले में 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। चम्बा जिले में डिबरी के 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। शिमला जिले में करसोग की 60 वर्षीय महिला व किन्नौर के 31 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। सिरमौर जिले में धौलाकुआं के 83 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। ऊना जिले में 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News