हिमाचल में कोरोना ने ली 14 और लोगों की जान, 831 नए पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 11:13 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बुधवार कोरोना संक्रमण के चलते 14 और लोगों की मौत हो गई है। बुधवार को कोरोना से शिमला में 6, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में 3, टांडा मेडिकल कॉलेज में 3, हमीरपुर के भोटा कोविड केयर सैंटर में 1 व कुल्लू में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। शिमला में राजस्व विभाग रामपुर के ननखड़ी तहसील में तैनात निरसू के रहने वाले 54 वर्षीय कानूनगो, शिमला की रहने वाली 75 वर्षीय महिला, रामपुर के 78 वर्षीय व्यक्ति, रोहड़ू की रहने वाली 76 वर्षीय महिला, बाग पलाह के 84 वर्षीय व्यक्ति व झरोग जुब्बल की रहने वाली 84 वर्षीय महिला की हुई है।

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कुल्लू जिला के कोठी गांव के 68 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर जिला के वार्ड नंबर-3 के 47 वर्षीय व्यक्ति व मंडी जिला के जोगिंद्रनगर के रहने वाले 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। कांगड़ा जिला में देहरा गोपीपुर के 65 वर्षीय व्यक्ति, सुलह क्षेत्र के रहने 58 वर्षीय व्यक्ति व देहरा उपमंडल के अंतर्गत गठूत्तर गांव के 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा हमीरपुर जिला के भोटा कोविड केयर सैंटर में भर्ती नादौन के 67 वर्षीय व्यक्ति व कुल्लू जिला में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 831 नए मामले सामने आए हैं। इनमें शिमला के 196, मंडी के 161, कांगड़ा के 139, सोलन के 104, कुल्लू के 89, बिलासपुर के 41, हमीरपुर के 37, चम्बा के 29, सिरमौर के 12, ऊना के 12 व किन्नौर के 11 लोग शामिल हैं। प्रदेश में बुधवार को कुल 99 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इनमें कांगड़ा के 35, मंडी के 25, सोलन के 16, चम्बा के 12, बिलासपुर के 5, सिरमौर व ऊना के 3-3 लोग शामिल हैं। राज्य में अब तक कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 36566 पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 7875 हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News