कैम्पस इंटरव्यू में 137 युवाओं को मिला सुजुकी मोटर्स में रोजगार

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 06:14 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में बुधवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में 12 विभिन्न व्यावसायों के 137 युवा सुजुकी मोटर्ज के गुजरात स्थित प्लांट में नौकरी के लिए चयनित हुए हैं। अब ये सभी चयनित युवा 19 फरवरी को कंपनी के प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि बुधवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में 12 विभिन्न व्यावसायों के 137 आई.टी.आई. पास युवाओं का चयन कंपनी के अधिकारियों ने किया है। उन्होंने सभी चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं और आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में स्थानीय संस्थान में इसी तरह की विश्व स्तरीय कंपनियां बुलाई जाएंगी, ताकि प्रदेशभर के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाया जा सके। आई.टी.आई. शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में टर्नर, मशीनिस्ट, फिटर, इलैक्ट्रिशियन, एम.एम.बी., ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, सी.ओ.ई. ऑटोमोबाइल, पी.पी.ओ., वैल्डर, पेंटर-जनरल और टूल एंड डाई मेकर आदि व्यवसायों के वे प्रशिक्षित अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं जिन्होंने मैट्रिक 50 प्रतिशत अंकों के साथ रेगुलर और आई.टी.आई. 60 प्रतिशत अंकों के साथ 2015 से लेकर 2019 में पास की हुई थी।

कैंपस साक्षात्कार लेने आए कंपनी के अधिकारी नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सभी चयनित युवाओं को गुजरात तक ले जाने के लिए कंपनी की वोल्वो बसें आई.टी.आई. शाहपुर में 17 फरवरी को आएंगी। उन्होंने बताया कि इनको कंपनी 7 महीनों तक रखेगी, जिसकी एवज में इन्हें 19400 रुपए मासिक सी.टी.सी. सैलरी के अलावा अन्य सभी सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि चयनित युवा आधार कार्ड, पैन कार्ड,  10वीं और आई.टी.आई. के प्रमाण पत्रों की 5-5 छाया प्रतियां अपने साथ लाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News