चोरों के हौसले बुलंद, हरोली-रामपुर पुल के पास थ्री फेज की एलटी लाइन से चोरी कर ली 1320 मीटर तार
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 12:25 AM (IST)

हरोली (दत्ता): विधानसभा हरोली में आजकल चोरों ने विद्युत बोर्ड की नाक में दम कर रखा है। पहले की वारदात पुलिस अभी सुलझा नहीं पाई कि नया मामला सामने आ गया है। चोर बिजली की तारों पर हाथ साफ कर रहे हैं। चोरों को करंट का भी डर नहीं लग रहा जोकि आए दिन खंभों से बिजली की तारें चोरी कर रहे हैं। चोर विद्युत बोर्ड के उपमंडल हरोली को ही निशाना बना रहे हैं। 2 माह में चौथी बार चोरों ने विद्युत बोर्ड की नींद उड़ाई है जबकि पहले की गई वारदात का अभी तक पुलिस कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है। बुधवार रात को चोरों ने एक बार फिर हरोली-रामपुर पुल के नजदीक 5 खंभों से 1320 मीटर तार चोरी कर बोर्ड को 92400 रुपए का नुक्सान पहुंचाया है।
धर्मपुर में 26 जुलाई को हुई थी पहली वारदात
बता दें कि ऐसी ही वारदात को चोरों ने 15 अगस्त की रात को अंजाम देते हुए विद्युत बोर्ड को 65000 रुपए का चूना लगाते हुए 1200 मीटर तार चोरी की थी। चोरी की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने मौके का मुआयना करते हुए इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई थी। इससे पहले भी चोर बिजली की तारें चोरी करने की 2 वारदातें कर चुके हैं जिससे बोर्ड को लाखों रुपए का नुक्सान हो चुका है। उपमंडल हरोली के तहत गांव धर्मपुर में पहली वारदात 26 जुलाई को की थी जिसमें चोरों ने बोर्ड की 70000 रुपए की तारें खंभों से चुराई थी। इसके बाद 2 अगस्त को फिर से उसी गांव में बिजली के आगे के खंभों को निशाना बनाते हुए तारें चोरी करके बोर्ड को लगभग 1 लाख रुपए का चूना लगाया था।
उच्चाधिकारियों को सूचित कर पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
इस बारे में उपमंडल हरोली के सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से लगातार चोर बिजली की तारों को चोरी कर रहे हैं जिससे जहां एक ओर उपभोक्ताओं को नुक्सान हो रहा है, वहीं बोर्ड का भी वित्तीय नुक्सान हो रहा है। उन्होंने बताया कि आज उनके उपमंडल के तहत रामपुर-हरोली पुल के नजदीक थ्री फेज की एलटी लाइन से 1320 मीटर तार चोरी हुई है जिससे बोर्ड को 92400 रुपए का नुक्सान हुआ है। चोरों ने बिजली की सप्लाई वाली केबल काटकर लाइन बंद करके इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करके पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here