हिमाचल में कोरोना से 13 लोगों की मौत, इतने आए नए मामले

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 10:47 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों व नए मामलों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है जोकि प्रदेश वासियों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई है जबकि 603 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 19, चम्बा के 53, हमीरपुर के 38, कांगड़ा के 149, कुल्लू के 51, किन्नौर के 6, लाहौल-स्पीति के 11, मंडी के 105, शिमला के 60, सिरमौर के 17, सोलन के 42 व ऊना के 52 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में एक दिन के अंदर 1155 कोरोना मरीज ठीक हुए है। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 6983 रह गई है। बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को रिकॉर्ड 21,550 लोगों की कोरोना जांच की गई है।

प्रदेश में कोरोना से इनकी गई जान

कांगड़ा जिले में कोरोना से नादौन हमीरपुर के 65 वर्षीय व्यक्ति, कोहलरी फतेहपुर की 62 वर्षीय महिला और बुरली कोठी के 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। चम्बा जिले में स्वास्थ्य खंड चूड़ी के गैहरा गांव की 68 वर्षीय महिला व बकाणी क्षेत्र के लुडेरा गांव के 90 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। हमीरपुर जिले में 52 वर्षीय व्यक्ति, 48 वर्षीय महिला व 71 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। शिमला जिले में रामपुर के 65 वर्षीय व्यक्ति, लोअर खलीनी शिमला की 54 वर्षीय महिला व ठियोग शिमला के 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। सोलन जिले में बद्दी की 62 वर्षीय महिला व नालागढ़ की 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News