Hamirpur: अरुणाचल प्रदेश में दम दिखाएंगी हिमाचल की 13 बेटियां, ताइक्वांडो टीम ईटानगर रवाना

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 06:20 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हिमाचल प्रदेश की अंडर-17 लड़कियों की ताइक्वांडो टीम नैशनल स्कूल गेम्स में अपने जौहर दिखाने के लिए तैयार है। शनिवार को प्रदेश की 13 सदस्यीय टीम चंडीगढ़ के रास्ते अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के लिए रवाना हो गई। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर स्थित खेलो इंडिया इंडोर स्टेडियम में 26 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक नैशनल स्कूल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले टीम की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए जिला सोलन के बद्दी में 19 से 21 नवम्बर तक एक विशेष नैशनल कोचिंग कैंप आयोजित किया गया था।

कोच और मैनेजर के नेतृत्व में रवाना हुई टीम 
शनिवार को टीम अपने कोच और मैनेजर के नेतृत्व में रवाना हुई। टीम के साथ पीईटी एवं ताइक्वांडो कोच आदर्श कुमार और डीपीई एवं वेटलिफ्टिंग मैनेजर अमरा देवी बतौर टीम मैनेजर और कोच साथ गए हैं। इस 13 सदस्यीय टीम में हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा और मंडी जिले की होनहार खिलाड़ी शामिल हैं। हमीरपुर जिले से राशि चौहान और सोनल हीर टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। प्रदेशभर के खेल प्रेमियों और अभिभावकों ने टीम को नैशनल गेम्स में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

चयनित खिलाड़ियों की सूची (भार वर्ग के अनुसार)

  1. राशि चौहान (हमीरपुर): 32 किलाेग्राम भार वर्ग (लिटिल एंजल्स स्कूल, टौणीदेवी)
  2. समृद्धि (सिरमौर): 35 किलाेग्राम भार वर्ग (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पवियाना)
  3. अवनी शर्मा (सोलन): 38 किलाेग्राम भार वर्ग (वीआरपीएस स्कूल, बद्दी)
  4. शैलेय भाटिया (सोलन): 42 किलाेग्राम भार वर्ग (वीआरपीएस स्कूल, बद्दी)
  5. रिया (सिरमौर): 44 किलाेग्राम भार वर्ग (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पवियाना)
  6. सोनल हीर (हमीरपुर): 48 किलाेग्राम भार वर्ग (डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दरकोटी)
  7. दिव्यांशी (सोलन): 49 किलाेग्राम भार वर्ग (एसबीआईएस चक्का, बद्दी)
  8. सानवी डोगरा (सोलन): 52 किलाेग्राम भार वर्ग (सेंट ल्यूकस स्कूल, धर्मपुर कोटला, बद्दी)
  9. चहक बहेती (सोलन): 55 किलाेग्राम भार वर्ग (सेंट ल्यूकस स्कूल, धर्मपुर कोटला, बद्दी)
  10. वैष्णवी चौधरी (कांगड़ा): 59 किलाेग्राम भार वर्ग (आरडब्लयूएस स्कूल, भवारना)
  11. वंशिका (मंडी): 63 किलाेग्राम भार वर्ग (वीबीएमएस स्कूल, कनैड)
  12. संचिता (सिरमौर): 68 किलाेग्राम भार वर्ग (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पवियाना)
  13. अस्मिन वर्या (सिरमौर): 68+ किलाेग्राम भार वर्ग (अकाल अकादमी, बड़ू साहिब)

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News