12वीं पास छात्र IGNOU से कर सकते हैं अपनी पसंद की बैचलर डिग्री
punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 08:26 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा पद्धति के माध्यम से शिक्षा से वंचित को घर-द्वार पर उच्च गुणवतापूर्ण, सस्ती एवं सुलभ शिक्षा प्रदान कर रही है। 12वीं पास सभी छात्र, जो किन्ही कारणों से कालेज या यूनिवर्सिटी में नियमित प्रवेश नहीं ले पाते हैं, इग्नू उन छात्रों को अपने मनपसंद विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। यह छात्र इग्नू के माध्यम से बीए बीकॉम, बीएससी, बीएसडब्ल्यू, बीएवीटीएम, बीटीएस तथा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मनोविज्ञान, मानवविज्ञान, बॉयोकैमिस्ट्री, अर्थशास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, लोकप्रशासन, में स्नातक डिग्री (आनर्स) कर सकते हैं। इग्नू से बीए बीकॉम, बीएससी कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी को नि:शुल्क शिक्षा का भी प्रावधान है। यूनिवर्सिटी में जुलाई, 2022 सत्र के लिए विभिन्न मास्टर डिग्री एवं बैचलर डिग्री कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश चल रहे हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 10 अक्तूबर तक बढ़ाई गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वैबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

