ब्यास की लहरों में उतरे 12 राफ्टिंग गाइड, ''लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स'' में दर्ज करवाएंगे नाम (PICS)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 12:39 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली द्वारा राफ्टिंग गाइड 'लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स' में नाम दर्ज करने के लिए ब्यास नदी में उतरे। संस्थान के ये 12 राफ्टिंग गाइड 230 किलोमीटर का सफर पूरा करेंगे।
PunjabKesari

युवा सेवा एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पूजा-अर्चना करने के बाद उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गोविंद ठाकुर भी राफ्ट में सवार होकर कुछ किलोमीटर तक राफ्टिंग गाइडों के साथ ब्यास नदी की लहरों में सफर किया और राफ्टिंग गाइडों का मनोबल बढ़ाया।
PunjabKesari

मनाली से लेकर पोंग डैम तक पहली बार रिवर राफ्टिंग अभियान के तहत 'लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स' में ब्यास नदी की उफनती लहरों के बीच 12 राफ्टिंग गाइड 3 दिनों में 230 किलोमीटर का सफर नदी की जलधाराओं के बीच पूरा करेंगे।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि रिवर राफ्टिंग के व्यवसाय से जुड़े हजारों युवाओं को स्वरोजगार के तहत बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहली बार रिवर राफ्टिंग अभियान के तहत मनाली से लेकर पोंग डैम तक करीब 230 किलोमीटर का सफर तय कर रिवर राफ्टिंग को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News