मंडी में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, रैली पर उठने लगे सवाल

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 08:40 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी जिला में कोरोना संक्रमण अब फिर से बढ़ने लगा है। हालांकि शुक्रवार को जिला में एक्टिव मामले केवल 4 रह गए थे लेकिन देर शाम को 11 और मामले आ गए, जिससे अब आंकड़ा 15 पहुंच गया है। एक्टिव मामलों का ग्राफ करीब 9 माह बाद शून्य की ओर पहुंच गया था लेकिन अब मामले बढ़ने से फिर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। नए संक्रमितों में गोहर, आईआईटी कमांद, गुटकर, सुंदरनगर, बल्ह, गागल, करसोग, पुराना बाजार सुंदरनगर, ननावां, स्यांजी व जंजैहली से एक-एक मामला सामने आया है। सीएमओ डाॅ. देंवेद्र शर्मा ने 11 मामले आने की पुष्टि की है।

इधर शिवरात्रि की भीड़ भी शहर में बढ़ने लगी है और निगम चुनावों को लेकर भाजपा की रैलियां शुरू हो गई है जबकि संक्रमण खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, ऐसे में अब फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना बन गई है। हैरानी इस बात की है कि मंडी शहर में इस संकरी जगह पर हो रही इस रैली में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कैसे होगा और कौन इसकी अनुपालना करेगा। सवाल उठता है कि जिला प्रशासन ने कैसे इतनी बड़ी रैली को यहां सेरी मंच पर करवाने की मंजूरी दी जबकि कोरोना के मामले अब और ज्यादा बढ़ने लगे हैं। शहर में लोग हालांकि कोविड नियमों का पालन पूरी तरह से कर रहे हैं लेकिन राजनीतिक रैलियों में इस प्रकार की कोताही होती रहेगी तो कौन इसका जिम्मेदार होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News