बिजली विभाग की 11 लाख की अदायगी फंसी, आज से कटेगें विद्युत कनैक्शन

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 10:41 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): सीधी उंगली से घी निकलता न देख अब विद्युत परिषद उंगली को टेडा करने जा रहा है। ऐसे में लाखें की अदायगी पर कुंडली मारे बैठे ऐसे सभी उपभोक्ताओं के कनैक्शन काटे जाने की तैयारी है जो बार बार स्मरण करवाने पर भी अपनी लंबित विद्युत अदायगी नहीं कर रहे है। सिथति यह है कि अनेक घेरलू व व्यवसायिक उपभोक्ताओं के साथ साथ कुछेक सरकारी विभाग भी विद्युत परिषद की अदायगी नहीं कर रहे है। विद्युत उपमंडल पंचरूखी के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के 419 उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है। जिसमें घरेलू श्रेणी के 267, कमर्शियल श्रेणी के 122, नान डोमेस्टिक नान कमर्शियल श्रेणी के 12, कृषि श्रेणी के 8, औद्योगिक श्रेणी के 8, अस्थायी श्रेणी के 2 उपभोक्ता शामिल हैं। इन 419 उपभोक्ताओं से विधुत उपमण्डल पंचरुखी द्वारा लगभग 11 लाख 306 रुपए की राशि वसूली जानी है। वहीं सहायक अभियंता पंचरूखी उपमंडल संजय मेहरा का कहना है कि विद्युत उपमंडल के बहुत से उपभोक्ताओं ने बार बार प्रेस नोटिस देने के बावजूद भी अपना पिछला बिजली का बिल जमा नहीं करवाया है। ऐसे तमाम उपभोक्ताओं के बिजली कनैक्शनों को काटने की तैयारी कर ली गई है तथा 9 नवम्बर से इन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शनों को काटने का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News