हिमाचल में एक दिन में कोरोना के 960 नए मामले, 11 संक्रमित मरीजों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 11:06 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को प्रदेश में 11 और लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से जान चली गई है। जानकारी के अनुसार आईजीएमसी शिमला में कंडाघाट सोलन की रहने वाली 55 वर्षीय महिला, रतनाड़ी रोहडू की रहने वाली 69 वर्षीय महिला व कांगड़ा के रहने वाले 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में धर्मपुर की 94 वर्षीय महिला, सुंदरनगर के जडोल निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति व मंडी शहर के पुरानी मंडी निवासी 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई। कांगड़ा जिला में नगरोटा बगवां के कीरचम्बा के 91 वर्षीय बुजुर्ग की एमएच योल, एमएच पालमपुर में 94 वर्षीय बुजुर्ग व  टीएमसी में परागपुर के सिंयूह गरली की 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हुई है। इसके अलावा सोलन में एक 65 वर्षीय व्यक्ति व चम्बा जिला के सरयारू गांव की 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला मौत हो गई है।

प्रदेश में शनिवार को चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर चौधरी सहित 960 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में शिमला के 230, मंडी के 168, कांगड़ा के 160, सोलन के 94, कुल्लू के 76, हमीरपुर के 61, बिलासपुर व चम्बा के 42-42, किन्नौर के 30, लाहौल-स्पीति के 24, ऊना के 18 व सिरमौर के 15 लोग शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 39287 पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 8884 हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News