CBSE : 4 मई से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 06:56 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को देशभर के विभिन्न राज्यों में सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वैबसाइट पर जारी की गई है। वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर सीबीएसई की डेटशीट शेयर की है। बोर्ड 4 मई, 2021 से कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य थ्योरी परीक्षाएं शुरू करेगा। शैड्यूल के अनुसार 10 जून, 2021 तक सीबीएसई बोर्ड के सभी पेपरों की परीक्षाएं संपन्न कर ली जाएंगी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में करीब 25 हजार विद्यार्थी 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News