Mandi: 102 और 108 एम्बुलैंस कर्मचारियाें ने निकाली रैली, 15 दिन में मांगें पूरी न करने पर दी ये चेतावनी
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 06:21 PM (IST)

मंडी (रीता): मंडी जिले में 102 और 108 एम्बुलैंस कर्मचारी यूनियन के 150 से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर रहे। शुक्रवार को इन कर्मचारियों ने मंडी जिला मुख्यालय में रैली निकाली और कंपनी प्रबंधन व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के खिलाफ नारेबाजी की। उसके उपरांत डीसी के माध्यम से एनएचएम शिमला के निदेशक को मांग पत्र भेजा गया। प्रदर्शन का नेतृत्व सीटू जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह, महासचिव राजेश शर्मा, यूनियन प्रधान सुमित कुमार, उपप्रधान संतोष कुमारी, महासचिव संजय कुमार, सचिव पंकज और जितेंद्र कुमार आदि ने किया। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने हड़ताल को दबाने के लिए कुछ जिलों में एस्मा कानून लागू कर दिया है, जिसका यूनियन विरोध करती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि 15 दिनों में मांगें पूरी नहीं की गईं तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। आंदोलन के अगले कदम पर निर्णय लेने के लिए यूनियन और सीटू पदाधिकारियों की बैठक 7 अक्तूबर को होगी।
कंपनी और एनएचएम नहीं कर रहे सुनाई
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यूनियन ने 6 माह पहले ही नियोक्ता कंपनी मेंडसवॉन फाऊंडेशन सोलन को मांग पत्र सौंपा था। 28 मई को भी कर्मचारियों ने एक दिन की हड़ताल कर अपनी मांगें उठाई थीं, लेकिन कंपनी और एनएचएम प्रबंधन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। कर्मचारियों से 12 घंटे की ड्यूटी ली जाती है लेकिन 4 घंटे का ओवरटाइम नहीं दिया जाता है। इसके अलावा अवकाश देने में भी टालमटोल की जाती है और समस्याएं उठाने पर प्रताड़ित करने के साथ नौकरी से निकालने के नोटिस तक जारी किए जाते हैं।