मंगल को अमंगल: बोलरो जीप के खाई में गिरने से 10 लोग घायल (PICS)

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 03:03 PM (IST)

करसोग (ब्यूरो): एक तरफ जहां पूरा प्रदेश नए साल के जश्न में डूबा है, वहीं मंडी में एक सड़क हादसा हो गया। जहां जंजैहली पुलिस थाना के तहत छतरी के पास रटाकटेड़ में मंगलवार सुबह एक बोलरो जीप सड़क से नीचे खाई में जा लुढ़की। हादसे में जीप सवार 10 लोग घायल हो गए। जिनका आनी व रामपुर स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थान में उपचार चल रहा है।
PunjabKesari

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्‍थल पहुंच गई है। मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। हादसे में जीप के परखच्‍चे उड़ गए हैं। हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बोलेरो जीप पैंदापानी से चंपलादीधार की ओर जा रहे थे। इस बीच मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे रटाकटेड़ जीप अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क तीन कैंची नीचे लुढ़क गई। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को नजदीकी स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थान पहुंचाया गया है। जहां घायलों को आनी अस्‍पताल रेफर किया गया।
PunjabKesari

यहां से पांच गंभीर घायलों को रामपुर अस्‍पताल रेफर किया गया है। घायलों की पहचान रमेश पुत्र रत्‍ती राम, शान दक्षती देवी पत्‍नी रमेश कुमार, रक्षा देवी पत्‍नी चमन लाल, चमन लाल पुत्र चेत राम निवासी कमांद, श्रद्धा पत्‍नी शंकर निवसी चाहती, रविना पत्‍नी चमन लाल, सचिन पुत्र चमन लाल निवासी कमांद, स्‍वीटी पत्‍नी सचिन निवासी कमांद, सौरभ पुत्र बिहारी लाल निवासी कमांद, टिट्टू पुत्र जय सिंह निवपासी खुहल जिला मंडी के रुप में हुई है। इधर, एसएचओ जंजैहली सुरेंद्र ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दल ने घटनास्‍थल का दौरा किया है। डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News