कोल बांध में वन विभाग के कर्मियों सहित 10 लोग फंसे, NDRF ने शुरू किया रैस्क्यू अभियान
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 10:50 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी और बिलासपुर जिले की सीमा पर बने 800 मैगावाट क्षमता के एनटीपीसी के कोल बांध के जलाशय में 10 लोग फंस गए हैं। इनमें पांच वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी और पांच स्थानीय लाग शामिल हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन ने सलापड़ से एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना कर दी है। सीआईएसएफ और हिमाचल पुलिस के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार और एडीएम अमर सिंह नेगी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी स्थानीय लोगों के साथ मोटर बोट पर सतलुज नदी में बहकर आई लकड़ी का जायजा लेने गए थे। वापसी पर मोटर बोट के नीचे अचानक लकड़ी फंस गई। इससे मोटर बोट जलाशय के बीच में अटक गई। एनडीआरएफ ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर रैस्क्यू ऑप्रेशन शुरू कर दिया है। अंधेरे की वजह से रैस्क्यू में दिक्कत आ रही है।
एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी स्थानीय लोग हाड़ाबोई के आसपास कोल डैम के जलाशय में फंस गए हैं उन्हें सुरक्षित निकलने के लिए रैस्क्यू अभियान के लिए एनडीआरएफ की मदद से शुरू कर दिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here